Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को बेलगड़िया टाउनशिप में नई टीओपी (थाना आउट पोस्ट) का उद्घाटन किया. दोनों पदाधिकारियों ने टाउनशिप के लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और आवश्यकताओं को जाना. लोगों को भरोसा दिलाया कि बेलगड़िया क्षेत्र के विकास और सुरक्षा से जुड़ी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.
डीसी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की मंशा बेलगड़िया को एक सुरक्षित और आधुनिक टाउनशिप के रूप में विकसित करने की है. आने वाले दिनों में कई सरकारी संस्थान यहीं स्थापित किए जाएंगे. बेलगड़िया की बढ़ती आबादी को देखते हुए भविष्य में यहां नगर पालिका गठन पर भी विचार किया जा सकता है. टीओपी की स्थापना इसी कड़ी में बड़ा कदम है. ताकि छोटी-छोटी शिकायतों के लिए लोगों को दूर थाना न जाना पड़े.
एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों के बसने से इलाके में पुलिस की मौजूदगी बेहद आवश्यक थी. उन्होंने बताया कि टीओपी में शुरुआत चरण में दो पदाधिकारी और आठ पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे. यहां तैनात पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी होगी कि क्षेत्र की सभी शिकायतों का त्वरित समाधान यहीं पर करें. एसएसपी ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि कोई असामाजिक तत्व शराब पीकर हंगामा करता है, उपद्रव फैलाता है या किसी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त दिखाई देता है, तो तुरंत टीओपी को सूचना दें. टीओपी में पेट्रोलिंग बाइक भी उपलब्ध रहेगी, जिससे गश्त और निगरानी और अधिक तेज और प्रभावी होगी. समारोह में सिंदरी एसडीपीओ, बलियापुर थाना प्रभारी व जेआरडी के अधिकारी सहित स्थानी लोग मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment