Dhanbad : धनबाद जिले में प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर डीसी आदित्य रंजन ने परीक्षा में छात्रों का बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने और उन्हें बोर्ड परीक्षा के माहौल से परिचित कराने के उद्देश्य से विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण किया. जिले के 141 विद्यालयों में मैट्रिक के लिए व 36 उच्च विद्यालयों में इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षा 18 दिसंबर से शुरू होगी.
डीसी ने बुधवार को शहर के बीएसएस बालिका विद्यालय, पीएम श्री राजकीयकृत प्लस-2 हाई स्कूल (एचई स्कूल) सहित अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया. उन्होंने छात्रों से सीधे संवाद कर बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की जानकारी ली. उनकी शैक्षणिक स्थिति पर चर्चा की और विद्यालयों में आवश्यक सुधार को लेकर सुझाव भी मांगे.
डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करें. इसी उद्देश्य से जिले में प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. ये परीक्षाएं 18, 19, 22, 23, 24 व 26 दिसंबर को दो शिफ्टों में बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर आयोजित की जा रही हैं. छात्रों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई जा रही है ताकि वे वास्तविक बोर्ड परीक्षा के वातावरण से परिचित हो सकें. प्री-बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा. शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी और कर्मी इस दिशा में पूरी मेहनत से कार्य कर रहे हैं.
डीसी ने विश्वास जताया कि बोर्ड परीक्षा में धनबाद जिला राज्य स्तर पर एक नई पहचान बनाएगा और छात्रों के स्वर्णिम भविष्य की परिकल्पना साकार होगी. भ्रमण के दौरान डीसी ने स्कूलों में हाउस सिस्टम पर भी चर्चा की और छात्रों को सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर डीईओ अभिषेक झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment