Search

धनबादः डीसी ने ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा का लिया जायजा

Dhanbad : धनबाद के डीसी आदित्य रंजन ने बुधवार को कोहिनूर मैदान स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया. उन्होंने ईवीएम कक्ष की सील, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, अग्निशमन यंत्रों की स्थिति सहित पूरे परिसर का बारीकी से जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने सुरक्षा मानकों और वेयरहाउस के समुचित रख-रखाव को लेकर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

इस दौरान डीसी ने बताया कि यह निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया जाने वाला मासिक रूटीन निरीक्षण है. इसका उद्देश्य ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा और तकनीकी तैयारियों की समय-समय पर समीक्षा करना है. निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, निर्वाचन शाखा के अधिकारी सागर कुमार भजोहरि, राकेश कुमार, रजक अंसारी, सजल मंडल सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Follow us on WhatsApp