Dhanbad: एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को क्वार्टर के अंदर दफन करने का मामला सामने आया है. यह मामला कतरास थाना क्षेत्र के तिवारीडीह बीसीसीएल 4 नवंबर की है. युवक की पहचान राजकुमार भुईयां के रूप में हुई है. शव क्वार्टर में दफनाये जाने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मामले की सूचना कतरास थाने को दी गयी. सूचना पर पहुंचे ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव को बाहर निकलवाया. और मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें - आयकर">https://lagatar.in/income-tax-department-extends-tds-filing-deadline-till-june-30/69280/">आयकर
 विभाग ने टीडीएस फाइल करने की डेडलाइन 30 जून तक बढ़ायी
हत्या कर जमीन के अंदर दफनाया शव
जानकारी के अनुसार, राजकुमार की पत्नी ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात राजकुमार बहुत अधिक शराब पीकर आया था. शराब के नशे में सभी से मारपीट करने लगा. मारपीट के डर से वह घर से बाहर चली गयी. सुबह लगभग 3 बजे वह अपने क्वार्टर में आयी तो राजकुमार नहीं मिला. उसकी नातिन ने बताया कि चार पुरुष और एक महिला ने मिलकर राजकुमार को दफना दिया है.
पुलिस को दी घटना की जानकारी
राजकुमार की पत्नी ने पूरे मामले की जानकारी कतरास थाना की पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को बाहर निकलवाया और मामले की छानबीन में जुटी हुई है. राजकुमार की हत्या किस वजह से की गयी है, अब तक इसकी सही वजह सामने नहीं आ पायी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
[wpse_comments_template]
इसे भी पढ़ें - कहने">https://lagatar.in/think-before-you-say-your-own-people-caught-stealing-shroud/69269/">कहने
 से पहले सोच लें,आपके ही लोग नीचता की हद तक गिरे और कफन चोरी करते पकड़े गए – JMM
                
                                        
                                        
Leave a Comment