Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) झरिया थाना क्षेत्र के गोशाला मोड़ सावित्री भवन के समीप एक घर में गुरुवार 8 सितंबर की सुबह संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव मिला. खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमाहो गई. स्थानीय लोगों ने झरिया पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तापस घोष का पुत्र राजू घोष देर रात घर में लोहे की पाइप से गमछे का फंदा लगाकर झूल गया. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-preparation-begins-for-amin-course-studies-in-pk-roy-college/">धनबाद:
पीके रॉय कॉलेज में अमीन कोर्स की पढ़ाई के लिए तैयारी शुरू [wpse_comments_template]
धनबाद: झरिया बस्ताकोला गोशाला मोड़ के समीप घर में मिला युवक का शव

Leave a Comment