Search

धनबादः SNMMCH में मरीज की मौत, परिजनों का हंगामा, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

Dhanbad : धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SNMMCH में एक मरीज पुराना बाजार टिकियानाला निवासी अख्तर खान (55 वर्ष) की मौत हो गई. व घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. डॉक्टरों व अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया.


परिजनों के अनुसार, अख्तर खान की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें पहले पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. वहां स्थिति नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) रेफर कर दिया. आरोप है कि SNMMCH पहुंचने के बाद करीब दो घंटे तक मरीज को भर्ती नहीं किया गया. जबकि उनकी हालत बेहद गंभीर थी.


परिजनों का कहना है कि मरीज को सांस लेने में परेशानी हो रही थी और अस्पताल में वेंटिलेटर उपलब्ध होने के बावजूद इलाज में देरी की गई. इसी दौरान मरीज की मौत हो गई. मृतक की बेटी शाहीन परवीन ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि उसके पिता को तुरंत भर्ती कर इलाज शुरू किया गया होता, तो उनकी जान बचाई जा सकती थी. अस्पताल की उदासीनता और लचर व्यवस्था के कारण ही उसके पिता की मौत हुई है. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp