Search

लातेहारः ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवती की मौत, 3 लोग घायल

Latehar : रांची-मेदिनीनगर एनएच पर लातेहार जिले के सिकनी गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवती की मौत हो गई. बाइक पर सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना शुक्रवार शाम की है. मृतका की पहचान आरती कुमारी (मैकलुस्कीघगंज) के रूप में की गयी. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया.


घायलों में सुमित लोहारा की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया है. जबकि रण लोहारा (चंदवा टुडामु) व  खुशी कुमारी (रामगढ़) को सदर अस्पताल लातेहार में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार, एक बाइक व सवार होकर चारों लोग अपने घर चंदवा जा रहे थे. इसी दौरान सिकनी के पास अनियंत्रित ट्रक ने उन्हेंर अपनी चपेट में ले लिया. घयलों को स्था नीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से सदर अस्पंताल ले जाया गया.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp