Dhanbad : धनबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्राधिकार (डालसा) की ओर से प्रोजेक्ट डॉन के तहत जिले में नशा के खिलाफ लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. धनबाद के अवर न्यायाधीश सह डालसा के सचिव मयंक तुषार टोपनो ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष बालकृष्ण तिवारी के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पांच दिनों में 9 ऐसे युवाओं को रेस्क्यू किया गया जो नशे की गंभीर लत में फंसे हुए थे. सभी की डॉक्टरों से काउंसलिंग कराई गई और नशा से छुटकारा के लिए जरूरी दवाओं की भी व्यवस्था की गई है.
उन्होंने बताया कि यह अभियान 12 जनवरी तक जारी रहेगा. कहा कि डालसा का मानना है कि न्याय केवल अदालतों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना ही इसका उद्देश्य है. प्रोजेक्ट डॉन के माध्यम से उन लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है, जो गरीबी, नशे या अज्ञानता के कारण अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं.
उन्होंने बताया कि पिछले पांच दिनों में इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न हिस्सों में विशेष गतिविधियां संचालित की गईं. इस पूरी मुहिम में जिला प्रशासन का भी अहम सहयोग मिला है. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि प्रोजेक्ट डॉन के तहत चिन्हित मामलों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
अभियान की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्रों से की गई. पीएलवी व एलएडीसीएस की टीमों ने नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए. दूसरे दिन महिलाओं को केंद्र में रखकर आंगनबाड़ी केंद्रों व ग्रामीण इलाकों में शिविर लगाकर गए जिसमें नशे के कारण होने वाली घरेलू हिंसा व कार्यस्थल पर शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी दी गई.
उन्होंने बताया कि अभियान के तीसरे दिन डालसा की टीम ने धनबाद मंडल कारा का दौरा कर विचाराधीन कैदियों को मुफ्त कानूनी सहायता का आश्वासन दिया. उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई.चौथे दिन स्कूल-कॉलेजों व एनसीसी कैडेट्स के बीच नशा को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. पांचवें दिन भी स्कूल-कॉलेजों व रेलवे प्लेटफॉर्म पर जागरूकता शिविर लगाकर नशे के दुष्प्रभाव की विस्तृत जानकारी दी गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment