Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश में भ्रष्ट भाजपा की डबल इंजन सरकारों ने आम जनता की जिंदगी को तहस-नहस कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के दुरुपयोग और अहंकार का जहर पार्टी की राजनीति में ऊपर से नीचे तक फैल चुका है.
सिन्हा ने कहा कि उनके सिस्टम में गरीब, असहाय, मजदूर और मध्यमवर्ग की जिंदगी केवल आंकड़ा बनकर रह गई है और विकास के नाम पर वसूली-तंत्र चल रहा है.
उन्होंने उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की हत्या और उत्तर प्रदेश के उन्नाव कांड का हवाला देते हुए सवाल उठाया कि सत्ता का संरक्षण किस VIP को बचा रहा है और कानून सबके लिए कब बराबर होगा.
इसके साथ ही उन्होंने देशभर में सार्वजनिक स्वास्थ्य और संसाधनों की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की. इंदौर में जहरीले पानी से मौतें, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली में दूषित पानी की आपूर्ति, राजस्थान की अरावली में प्राकृतिक संसाधनों का हनन और सरकारी अस्पतालों में नवजात बच्चों की मौतें, सरकारी स्कूलों की गिरती छतें जैसी घटनाओं को उन्होंने भ्रष्टाचार और लापरवाही की सीधी मार बताया.
सिन्हा ने कहा कि पुल गिरते हैं, सड़कें धंसती हैं और ट्रेन हादसों में परिवार मिट जाते हैं, लेकिन भाजपा सरकार हर बार केवल फोटो-ऑप, ट्वीट और औपचारिक मुआवजे तक सीमित रहती है.
उन्होंने मोदी सरकार की डबल इंजन को केवल अरबपतियों के लिए काम करने वाला करार देते हुए कहा कि आम भारतीय के लिए यह सरकार विकास नहीं, बल्कि तबाही की रफ्तार है जो रोज किसी न किसी की जिंदगी कुचल रही है. राकेश सिन्हा ने अंत में जोर देकर कहा कि जनता को सतर्क रहना होगा और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment