Search

निकिता सिंह को मिला डॉ. अनामिका रे मीमोरियल शेयर संचार रिसर्च मेरिट अवॉर्ड

Ranchi : सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (CUJ) के जनसंचार विभाग की छात्रा निकिता सिंह को विज्ञान संचार के क्षेत्र में डॉ. अनामिका रे मीमोरियल शेयर (SHARE) संचार रिसर्च मेरिट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हर वर्ष डॉ. अनामिका रे मीमोरियल ट्रस्ट की ओर से विज्ञान, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यावरण संचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध करने वाली छात्राओं को दिया जाता है.

 

विज्ञान संचार के क्षेत्र में इस पुरस्कार को अत्यंत प्रतिष्ठित माना जाता है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विज्ञान संचारक जूरी के सदस्य होते हैं. इसके अंतर्गत प्रत्येक वर्ष दक्षिण एशियाई छात्राओं के स्नातकोत्तर स्तर के शोध प्रबंध आमंत्रित किए जाते हैं, जिसमें से जूरी सर्वश्रेष्ठ शोध प्रबंध का चयन करते है.

 

इस पुरस्कार के तहत दो शोध प्रबंधों को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार के रूप में नकद राशि, प्रशस्ति-पत्र एवं संचार से संबंधित उपयोगी पुस्तकें दी जाती हैं. जबकि दो एम.ए शोध प्रबंधों को मेरिट अवॉर्ड/जूरी मेंशन अवॉर्ड के रूप में प्रशस्ति-पत्र एवं पुस्तकें दी जाती हैं. निकिता सिंह ने पर्यावरण विज्ञान संचार के क्षेत्र में अपना एमए शोध प्रबंध प्रस्तुत किया था, जिसे इस वर्ष मेरिट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उन्होंने यह शोध कार्य जनसंचार विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुदर्शन यादव के निर्देशन में किया. उनका शोध प्रबंध “सर्वे ऑन द क्लाइमेट चेंज अवेयरनेस एंड डिजास्टर रेसिलियंस अमंग द यूथ ऑफ झारखंड” विषय पर आधारित है.

 

डॉ. सुदर्शन यादव ने बताया कि यह लगातार दूसरा वर्ष है जब जनसंचार विभाग को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुआ है. पिछले वर्ष भी इस अवॉर्ड में चयनित तीन में से दो एम.ए शोध प्रबंध सीयूजे के थे. इनमें प्रथम पुरस्कार आस्था भारद्वाज को विज्ञान साक्षरता पर तथा जूरी स्पेशल मेंशन अवॉर्ड अनन्या बेहरा को क्रिस्टोफर नोलन की साइंस फिक्शन फिल्मों पर आधारित शोध के लिए मिला था. इन तीनों शोध प्रबंधों का निर्देशन डॉ. सुदर्शन यादव ने ही किया है. इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों, प्राध्यापकों, जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो. देव व्रत सिंह व विभाग के सभी शिक्षकों ने निकिता सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp