Search

पलामूः कार्यशाला में शिक्षकों को पुस्ताकालयों को सशक्त बनाने की दी गई जानकारी

Medininagar : डायट पलामू में उच्च व +2 उच्च विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए जिला स्तरीय पुस्तकालय सुदृढ़ीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य विद्यालयों में पुस्तकालयों को सशक्त, व्यवस्थित व अधिक उपयोगी बनाना तथा शिक्षकों को पुस्तकालय के प्रभावी उपयोग के लिए प्रशिक्षित करना था. मास्टर ट्रेनर मनजीत सिन्हा व डॉ. राजकुमार ने पुस्तकालय प्रबंधन, पुस्तकों के वर्गीकरण, पुस्तकों के उपयोग, पाठ्यक्रम आधारित पठन सामग्री के चयन, डिजिटल व ई-लाइब्रेरी संसाधनों की विस्तृत जानकारी दी. यह भी बताया कि शिक्षक किस प्रकार पुस्तकालय को शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया से जोड़कर विद्यार्थियों में पठन संस्कृति विकसित कर सकते हैं.

 

डायट की प्राचार्य अमृता सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सुदृढ़ पुस्तकालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की आधारशिला है. इसके प्रभावी संचालन में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने शिक्षकों से पुस्तकालय को विद्यार्थियों के नियमित अध्ययन का केंद्र बनाने का आह्वान किया. कार्यशाला में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए करीब 100 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. प्रभारी प्राचार्य डॉ. धीरेंद्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर डायट के संकाय सदस्य डॉ. अंजू कुमारी, मो. हसन रजा, मृत्युंजय कुमार, नूतन कुमारी व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp