निचितपुर रेलवे फाटक का चौड़ीकरण की मांग के साथ लिलोरी मंदिर पुराना पार्क में कचरा डंपिंग का विरोध
Katras : वार्ड नंबर एक के समस्याओं के निराकरण को लेकर समाजसेवी डॉ मधुमाला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार 22 अगस्त को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो से उनके आवास में मिला. डॉ. मधुमाला ने विधायक को एक ज्ञापन सौंपते हुए वार्ड नंबर एक में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया और जनहित में शीघ्र समस्याओं के निराकरण की मांग की. डॉ.मधुमाला ने निचितपुर रेलवे फाटक का चौड़ीकरण की मांग के साथ लिलोरी मंदिर पुराना पार्क में नगर निगम द्वारा कचरा डंपिंग पर विरोध जताया. विधायक ने समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया. इस दौरान वार्ड एक के सरोज विश्वकर्मा, पिंटू दे, डॉ.स्वतंत्र कुमार, अनुराग राजगढ़िया व अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-dhanbads-traffic-system-potholes-and-jams-depending-on-40-traffic-personnel-the-condition-of-the-people-is-bad/">यहभी पढ़ें : धनबाद : 40 ट्रैफिक जवान के भरोसे धनबाद की ट्रैफिक व्यवस्था, गड्ढ़े और जाम से लोगों का हाल खस्ता [wpse_comments_template]
Leave a Comment