Dhanbad : धनबाद के माइनिंग अभ्यर्थियों की कोल इंडिया में नियुक्ति की मांग जोर पकड़ने लगी है. अभ्यर्थियों ने ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर्स एंड ऑफिशियल्स एसोसिएशन (AIDEOA) के बैनर तले गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कोल इंडिया मुर्दाबाद और रोजगार दो या मौत दो जैसे नारे लगाते हुए केंद्र सरकार व कोल इंडिया प्रबंधन के प्रति नाराज़गी जताई. साथ ही खान सुरक्षा महानिदेशालय (DGMS) के माध्यम से कोयला मंत्री, कोयला सचिव, कोल इंडिया के चेयरमैन, BCCL प्रबंधन व जिला प्रशासन को 4 सूत्री मांग पत्र सौंपा.
प्रदर्शन में शामिल ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर्स एंड ऑफिशियल्स एसोसिएशन के महासचिव आरके तिवारी ने कहा कि कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों में माइनिंग सरदार वओवरमैन जैसे संवैधानिक पदों पर 5000 से अधिक रिक्तियां हैं, जिन्हें 49वीं स्टैंडिंग कमेटी की सिफारिश के अनुरूप तत्काल भरा जाए. नियुक्तियों में रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट धारकों को भी मौका दिया जाय, ताकि अधिक से अधिक योग्य अभ्यर्थी अवसर प्राप्त कर सकें. अधिकतम आयु सीमा में कम से कम 5 वर्षों की छूट दी जाय, जिससे लंबे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को लाभ मिल सके. हर वर्ष संवैधानिक पदों पर नियमित बहाली निकालने की भी प्रक्रिया सुनिश्चित की जाय.़
उन्होंने यह भी कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया तो 31 जुलाई को डीजीएमएस कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. माइनिंग छात्र मोहम्मद जिशान ने कहा कि कोल इंडिया ने भी पिछले तीन वर्षों से कोई फ्रेशर वैकेंसी नहीं निकाली है.निजी खनन कंपनियों में भी माइनिंग छात्रों की उपेक्षा की जा रही है.