Search

ये है झारखंडी संस्कार, हम सभी को करते हैं झुककर जोहार...

Ranchi :  राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिस अंदाज में अपने अतिथि अमित शाह का स्वागत किया. वाकई यह दिल को छू लेने वाला था. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शिरकत कर रहे मंत्री दीपक बिरूआ ने भी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि झारखंडी संस्कार...हम सभी को करते हैं सर झुका कर जोहार


 
27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में रांची पहुंचे देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी को झारखंडी जोहार!! आशा है झारखंड को माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में और कुशलता से अग्रणी राज्य बनाने में आपका संपूर्ण सहयोग मिलेगा. 
दरअसल सीएम हेमंत सोरेन के अतित्थ्य सम्मान का फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह दृश्य न केवल अमित शाह के प्रति हेमंत सोरेन के सम्मान को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे एक नेता अपने आतिथ्य और विनम्रता से दूसरों का दिल जीत सकता है. सीएम ने एक सकारात्मक संदेश भी दिया.

 

सीएम के अंदाज ने सभी को अपनी ओर खींचा


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसे ही होटल में प्रवेश कर रहे थे, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत एक ऐसे अंदाज में किया जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. हेमंत सोरेन ने हाथ जोड़कर अमित शाह का अभिवादन किया और फिर मुस्कान के साथ हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया. यह दृश्य न केवल उनकी विनम्रता को दर्शाता है, बल्कि उनके आतिथ्य भाव को भी बखूबी उजागर करता है.

 

अभिनंदन और सम्मान का अद्वितीय तरीका


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अमित शाह के साथ चलते हुए दो कदम पीछे दिखाई दिए, जो उनके सम्मान और आदर को प्रदर्शित करता है. इसके बाद स्टेज पर पहुंचकर उन्होंने अमित शाह को अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया, जो एक पारंपरिक और सम्मानजनक तरीके से उनका अभिवादन करने का प्रतीक है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp