Search

धनबादः बोर्ड की बैठक में जिला परिषद की परिसंपत्तियों की CBI-ED जांच की मांग, विधायक ने किया समर्थन

Dhanbad : धनबाद जिला परिषद बोर्ड की बैठक में बुधवार को हुई. बैठक में परिसंपत्तियों की सुरक्षा और उपयोग का मुद्दा उठाया गया. जिप सदस्य विकास महतो ने जिला परिषद की परिसंपत्तियों की जांच CBI व ED से कराने की मांग रखी. उन्होंने पोस्टर दिखाकर यह मांग जोरदार तरीके से उठाई, जिसे अन्य सदस्यों ने भी समर्थन दिया. विकास महतो ने आरोप लगाया कि जिला परिषद की कई परिसंपत्तियों पर अवैध रूप से कारोबारियों का कब्जा है. जिसके कारण परिषद को आय का भारी नुकसान हो रहा है.


 उन्होंने यूनियन क्लब, टेक्सटाइल मार्केट व कांग्रेस भवन जैसी परिसंपत्तियों का उदाहरण देते हुए कहा कि जिला परिषद पदाधिकारी शिथिलता बरत रहे हैं. इसी वजह से इन परिसंपत्तियों की रक्षा के लिए केंद्रीय एजेंसियों से जांच की जरूरत है. उन्होंने बिजली विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए. कहा कि विभाग बिजली बिल बकाया होने पर सीधे उपभोक्ताओं पर FIR दर्ज कर रहा है, जो अनुचित है.


बैठक में मौजूद धनबाद विधायक राज सिन्हा ने भी परिसंपत्तियों की CBI व ED जांच की मांग का समर्थन किया. कहा कि जिला परिषद की परिसंपत्तियां जिले की धरोहर हैं और इन्हें किसी भी कीमत पर कब्जे से मुक्त कराना जरूरी है. विधायक ने बैठक में कई विभागीय पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई और डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी से इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp