Search

धनबाद : बीमा पेंशनर संघ के सम्मेलन में उठी पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग

Dhanbad : बीमा पेंशनर संघ हजारीबाग मंडल का 11वां वार्षिक सम्मेलन शनिवार को धनबाद के जोड़ाफाटक रोड स्थित आईसीए हॉल में हुआ. सम्मेलन में संघ के पिछले वर्ष के आंदोलनात्मक और रचनात्मक कार्यों की समीक्षा की गई और आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा की गई. संघ के महामंत्री नरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए केंद्र सरकार की पेंशन विरोधी नीतियों का जोरदार विरोध किया. बीमा कर्मचारियों ने केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन नीति पुनः लागू करने की मांग की और एलआईसी के प्रबंधन से पेंशन पुनरीक्षण हर पांच साल पर करने की मांग रखी. इसके अलावा, 2010 में बहाल हुए सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने का प्रस्ताव भी रखा गया. संघ के अध्यक्ष हेमंत मिश्रा ने कहा कि पेंशन हमारा अधिकार है और इस पर किसी भी प्रकार के आक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह सम्मेलन पेंशनर्स की बेहतरी के लिए नई योजनाओं और प्रस्तावों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.मनोज कुमार सिंह ने कहा कि एलआईसी की परिसंपत्ति आज 50 लाख करोड़ रुपये से अधिक है, लेकिन सरकार बीमा अधिनियम 2024 के माध्यम से एलआईसी को कमजोर करने की साजिश कर रही है, जिसका विरोध किया जाएगा. सम्मेलन की अध्यक्षता संघ के नवमनोनीत अध्यक्ष सुदीप कुमार चटर्जी ने की .सम्मेलन में आगामी अवधि के लिए सुदीप कुमार चटर्जी को अध्यक्ष, नरेश प्रसाद श्रीवास्तव को महामंत्री और चंद्रशेखर प्रसाद को कोषाध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया. सम्मेलन में हजारीबाग, बोकारो, रामगढ़, धनबाद, चिरकुंडा, गिरिडीह, कतरास और सिंदरी से लगभग 120 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. यह भी पढ़ें : IPL">https://lagatar.in/ipl-starts-government-blocks-more-than-300-illegal-foreign-online-money-gaming-platforms/">IPL

शुरू, सरकार ने 300 से ज्यादा गैरकानूनी विदेशी ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म ब्लॉक किये
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp