Dhanbad : धनबाद के डोमगढ़ (सिंदरी) स्थित एफसीआई प्लांट परिसर में पड़ी छाई से रोजगार का सवाल उठ खड़ा हुआ है. जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के बैनर तले स्थानीय युवकों ने रोजगार की मांग को लेकर मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार एफसीआई सिंदरी की छाई उठाने का टेंडर जय लक्ष्मी फ्यूल्स कंपनी को मिला है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कंपनी स्थानीय बेरोजगार युवकों की अनदेखी कर बाहरी मजदूरों से काम करा रही है.
जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के बैनर तले कार्यस्थल पर मजदूरों ने कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. संघ के महामंत्री अभिषेक सिंह भी मौके पर पहुंचे और आंदोलन का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार देना कंपनी की जिम्मेदारी है. अगर प्रशासन जबरन धरना खत्म करने की कोशिश करेगा तो हम जेल जाने को भी तैयार हैं.
https://lagatar.in/terracotta-house-fair-organised-in-morabadi-for-diwali
जमसं सिंदरी शाखा के सचिव वेदप्रकाश ओझा ने कहा कि जब तक स्थानीय युवकों को रोजगार नहीं दिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. प्रदर्शन के कारण कुछ देर तक कामकाज ठप रहा. स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment