Dhanbad : धनबाद के धनसार इलाके में मंगलवार को एक स्कूली छात्र का अपहरण करने का प्रयास किया गया. लेकिन छात्र की हिम्मत और सूझबूझ के कारण बड़ी वारदात टल गई. घटना बेड़ाकोलियरी स्थित बीएलएन पब्लिक स्कूल के पास की है. जानकारी के अनुसार, बीएलएन पब्लिक स्कूल के क्लास सिक्स का छात्र आमटाल निवासी गौरव भट्टाचार्य रोज की तरह मंगलवार को स्कूल वैन से स्कूल पहुंचा था. इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति चेहरा ढके अचानक गौरव को पकड़कर खींचने लगा. गौरव ने साहस दिखाते हुए उक्त व्यक्ति के हाथ पर दांत से काट लिया और किसी तरह खुद को छुड़ाकर भाग निकला.
बाद में स्थानीय लोगों की मदद से छात्र को सुरक्षित स्कूल लाया गया. गौरव ने पूरी घटना की जानकारी प्राचार्य को दी. स्कूल प्रबंधन ने तुरंत मामले की जानकारी छात्र के पिता आशीष भट्टाचार्य और धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली को दी. थाना प्रभारी मनोहर करमाली पुलिस बल के साथ स्कूल पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही छात्र, उसके परिजन और स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की.
थाना प्रभारी ने बताया कि स्कूल के बाहर छात्र को किडनैप करने का प्रयास किया गया था. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल, पुलिस अपहरण की कोशिश में शामिल आरोपियों की पहचान और उनकी वैन व बाइक का सुराग पाने में जुटी हुई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment