Search

लातेहार: हथियार के साथ 3 TPC उग्रवादी गिरफ्तार, बड़ी साजिश नाकाम

Latehar : लातेहार पुलिस को नक्सलियों को खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बालूमाथ पुलिस ने टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) के तीन सक्रिय उग्रवादियों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है.


एसपी कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि रांची से मैक्लुस्कीगंज होते हुए एक काले रंग की कार (नेक्सोन) में टीपीसी के कुछ हथियारबंद उग्रवादी बालूमाथ में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आ रहे हैं. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर तत्काल विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने मुरपा पुलिस पिकेट के पास वाहन जांच शुरू की. इसी दौरान पुलिस ने काले रंग की नेक्सोन कार (संख्या जेएच01जीई 1205) को रोका. कार में सवार तीनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में पिस्तौल और जिंदा गोलियां बरामद हुईं. गिरफ्तार उग्रवादियों में प्रताप गंझू उर्फ महादेव गंझू, संतोष गंझू और अशोक गंझू उर्फ जईठा शामिल हैं.


 उग्रवादी प्रताप गंझु उर्फ महादेव गंझू कुख्यात अपराधी है. वह पहले झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है. उस पर बालूमाथ थाना में पांच और हेरहंज थाना में दो गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp