Search

झारखंड शराब घोटाला: फर्जी बैंक गारंटी मामले में विजन हॉस्पिटैलिटी से जुड़े 3 लोगों को ACB ने गुजरात से दबोचा

Ranchi: झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) से जुड़े बहुचर्चित शराब घोटाला और फर्जी बैंक गारंटी मामले में एसीबी को बड़ी सफलता मिली है. एसीबी रांची थाना कांड संख्या 09/2025 में दर्ज मामले में तीन 'अप्राथमिकी' (जिन्हें एफआईआर में नामजद नहीं किया गया था) अभियुक्तों को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है.


गिरफ्तार अभियुक्तों में परेश अभेयसिंह ठाकोर, विक्रमासिंह अमेसिंह और महेश शिडगे शामिल है. इन तीनों की गिरफ्तारी अहमदाबाद के सन स्काई पार्क स्थित वकील ब्रिज सोसाइटी से हुई है. 


उल्लेखनीय है कि यह मामला मैसर्स विजन हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज एंड कंसल्टेंट्स कंपनी से जुड़ा है, जिसे जेएसबीसीएल के जोन-10 (हजारीबाग, चतरा, कोडरमा) के लिए ई-टेंडर के माध्यम से ठेका मिला था. निविदा की शर्तों के तहत कंपनी को झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के पक्ष में बैंक गारंटी जमा करनी थी.


आरोप है कि कंपनी ने झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड, रांची के पास फर्जी बैंक गारंटी जमा कर बड़ा धोखा किया, जिससे सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाया गया. इस आरोप में एसीबी को तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध पुख्ता साक्ष्य मिले, जिसके आधार पर उन्हें अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है. एसीबी इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp