Dhanbad : बीसीसीएल के बासुदेवपुर कोलियरी क्षेत्र स्थित एकड़ा गांव में बिजली संकट गहराने से ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण शनिवार को दूसरे दिन भी बासुदेवपुर कोलियरी कार्यालय पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया. गुस्साए लोगों ने बीसीसीएल के सर्वेयर के साथ हाथापाई भी की. ग्रामीणों का आरोप है कि बीसीसीएल प्रबंधन सिर्फ आश्वासन देता है. समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है. उनका कहना है कि पहले भी भरोसा दिलाया गया था कि कॉलोनियों में पहले की तरह बिजली सप्लाई दी जाएगी लेकिन मुश्किल से तीन घंटे आपूर्ति के बाद फिर बिजली काट दी गई.
ग्रामीणों ने जब इसका कारण पूछा तो साफ कहा गया कि एकड़ा के लोगों को बिजली सप्लाई नहीं दी जाएगी. इस पर ग्रामीण भड़क गए और कोलियरी पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. हालात बिगड़ता देख केन्दुआडीह पुलिस व CISF की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. काफी देर तक चले प्रदर्शन के बाद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि एक-दो दिनों के भीतर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. इसके बाद कॉलोनियों में नियमित बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment