Search

धनबाद : श्याम सलोना महोत्सव में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

Govindpur (Dhanbad) : श्री श्याम कीर्तन मंडल गोविंदपुर का 37वां श्री श्याम सलोना महोत्सव शुक्रवार की रात भजन संध्या से शुरू हुआ. इसके पूर्व श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया और बाबा की ज्योति जलाई गई. आलौकिक श्रृंगार कर उन्हें 56 भोग लगाया गया. निशान की पूजा-अर्चना हुई और श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर श्याम दरबार में माथा टेककर बाबा से सलामती का आशीर्वाद मांगा. इसके बाद भजन संध्या में हरियाणा के गुड़गांव से आए नरेश सैनी ने एक से एक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया. उन्होंने सेवक को अपने सांवरे यूं न सताइए, पलकें बिछाए राह में आ भी जाइए..., क्यों पूछते हो श्याम, मेरी पसंद आपकी मुट्ठी में बंद है…, मैंने अपने घर पर तेरा नाम लिख दिया, घर के बाहर बाबा जय श्री श्याम लिख दिया जैसे भजनों से श्रोता आनंदित हुए. भजन गायक पंकज मोदी, बुलबुल केजरीवाल, समय रूज, पंकज सांवरिया, पिंटू शर्मा, शशि सरदार, नीरज सांवरिया आदि ने भी एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये. शनिवार को निशान शोभायात्रा निकालकर श्याम बाबा को नगर भ्रमण कराया जाएगा. श्याम भक्त निशान लेकर पूरे बाजार क्षेत्र की परिक्रमा करेंगे. अगले दिन रविवार को गोविंदपुर से झरिया धाम तक निशान शोभा यात्रा जाएगी. पदयात्रा सुबह 7:00 बजे शुरू होगी और शाम 4:00 बजे श्याम मंदिर झरिया में निशान अर्पण किया जाएगा. मौके पर श्याम कीर्तन मंडल के संरक्षक पवन लोधा, किशन अग्रवाल, सीए अनिल अग्रवाल, शंभू नाथ अग्रवाल, गोविंद दुदानी, नंदलाल अग्रवाल, जयप्रकाश मित्तल, सुरेश सरिया, अध्यक्ष बलराम अग्रवाल सचिव हरीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विवेक लोधा आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dirt-spread-in-maithon-dam-area-tourists-worried/">धनबाद

: मैथन डैम क्षेत्र में फैली गंदगी, सैलानी परेशान
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp