Search

धनबादः भेलाटांड में डायरिया का प्रकोप, बच्चे की मौत, कई लोग आक्रांत

कैंप लगाकर लोगों की जांच करती स्वास्थ्य विभाग की टीम.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगा किया इलाज

Dhanbad : धनबाद के जिले के सिजुआ क्षेत्र के वार्ड 6 अंतर्गत भेलाटांड बस्ती में डायरिया फैल गया है. डायरिया से पीड़ित चार साल के एक बच्चे की बुधवार को मौत हो गई. जबकि करीब एक दर्जन लोग इस बीमारी से आक्रांत हैं. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गांव में मेडिकल कैंप लगाकर जांच और उपचार शुरू किया.


स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार देर रात से कई लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. उल्टी-दस्त और बुखार की शिकायत पर परिजनों ने जब स्वास्थ्य केंद्रों का रुख किया तब जाकर डायरिया के फैलने की पुष्टि हुई. गांव के सूरज महतो ने बताया कि डायरिया से एक दर्जन से अधिक लोग पीड़ित हैं. इनमें कुछ की हालत खराब है. इससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है. उन्होंने बताया की जानकारी मिलने पर टुंडी विधायक मथुरा महतो ने सिविल सर्जन को फोन कर गांव में तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजने का निर्देश दिया.


 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बस्ती में मेडिकल कैंप लगाकर पीड़ितों का इलाज किया. जांच में पांच महिलाओं में गंभीर लक्षण पाए जाने पर उन्हें एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर किया गया. अन्य मरीजों को दवाएं दी गईं और डायरिया से बचाव के तरीके बताए गए. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती में सिर्फ एक ही कुआं है. यहां टाटा कंपनी के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाती है. गांव के लोग इसी पानी का उपयोग पीने और अन्य जरूरतों के लिए करते हैं. ग्रामीणों का अनुमान है कि प्रदूषित पानी ही डायरिया फैलने का मुख्य कारण हो सकता है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया है और लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी है.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp