Ranchi : गोलाबारी और रंगदारी मांगने के मामले में अपराधी सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा गिरफ्तार हुई है. सुजीत सिन्हा वर्तमान में साहेबगंज जेल में बंद है. उल्लेखनीय है कि डोरंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्यभामा अपार्टमेंट के बाहर हुई हवाई फायरिंग की घटना हुई थी.
इस मामले में रिया सिन्हा की संलिप्तता सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने रिया सिन्हा को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी कई बार रिया सिन्हा गिरफ्तार होकर जेल जा चुकी है.
रांची पुलिस की टीम की जांच में खुलासा हुआ है, कि रांची में कारोबारियों को धमकाने और लेवी वसूलने के लिए अपराधी प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा गिरोह ने आपस में हाथ मिला लिया है.
Leave a Comment