Ramgarh : रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को काली पूजा का समापन हो गया. बड़कीपोना, चितरपुर व सुकरीगढ़ा के पंडालों में स्थापित मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया. भक्तों ने नम आंखों से माता रानी को विदायी दी. विसर्जन शोभायात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. माता रानी के जयकारे से वातावरण गूंजित रहा. इससे पूर्व आकर्षक ढंग से सजाए गए वाहन पर मां काली की प्रतिमा रखकर पूरे इलाके में भ्रमण कराया गया. इसके बाद प्रतिमाओं को विभिन्न तालाबों में विसर्जित कर दिया गया.
इससे पूर्व मंगलवार देर रात युवा समाजसेवी पीयूष चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ विभिन्न पंडालों में पहुंचकर मां काली का आशीर्वाद लिया. इसके बाद बुधवार को प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कराकर विसर्जन किया गया. मौके पर सतीश महतो, चंद्रशेखर पटवा, पवन कुमार महतो, रमेश दांगी, नंदकिशोर दांगी, नरेंद्र दांगी, सखिचन्द दांगी, रामनारायण महतो सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment