Search

धनबादः फिल्म ‘तारे जमीन पर’ देख भावुक हुए दिव्यांग बच्चे

Dhanbad : झरिया रिसोर्स सेंटर की ओर से जीवन संस्था के दिव्यांग बच्चों के लिए फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई. यह फिल्म बच्चों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ प्रेरणादायक रही. फिल्म देख दिव्यांग बच्चे व उनके अभिभावक भावुक हो गए. इस आयोजन में विशेष रूप से डॉ एके सिंह मौजूद रहे और बच्चों के साथ फिल्म भी देखी.

 उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों, उनके अभिभावकों व समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस तरह की प्रेरणादायक फिल्म जरूर देखनी चाहिए. यह फिल्म हमें यह सिखाती है कि हर बच्चा खास होता है. स्पेशल एडुकेटर अखलाक अहमद ने कहा कि ऐसी स्क्रीनिंग्स दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का माध्यम बन सकती हैं. यह उनमे छिपी प्रतिभा को सामने लाने में भी मदद कर सकती है. फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मनोज सिंह ने कहा कि समावेशी शिक्षा और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की पहल बेहद जरूरी है.

Follow us on WhatsApp