Search

धनबादः 4 करोड़ के टेंडर को लेकर सदर थाना में विवाद, टेंडर प्रक्रिया रद्द

संवेदकों ने थाना प्रभारी पर की कार्रवाई की मांग

Dhanbad : धनबाद भवन प्रमंडल विभाग के लगभग 4 करोड़ रुपये के टेंडर प्रक्रिया को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है. सदर थाना परिसर में शनिवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई जब टेंडर जमा करने के दौरान संवेदकों और थाना प्रभारी के बीच तीखी बहस होने लगी. विवाद के चलते टेंडर प्रक्रिया फिलहाल रद्द कर दी गई है.
भवन प्रमंडल विभाग ने भयमुक्त और पारदर्शी वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निविदा प्रक्रिया थाना परिसर में आयोजित की थी. सुबह बड़ी संख्या में संवेदक टेंडर जमा करने पहुंचे थे. इसी दौरान थाना प्रभारी व संवेदकों के बीच कथित दुर्व्यवहार और अपशब्दों को लेकर विवाद हो गया.

संवेदक देवेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने सभी संवेदकों के साथ अपराधियों की तरह व्यवहार किया और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया. यह पूरी घटना भवन प्रमंडल के अधिकारियों और कर्मियों की मौजूदगी में हुई. इस व्यवहार को लेकर संवेदकों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि विरोधस्वरूप संवेदकों ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार को लिखित ज्ञापन सौंपा और थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

 संवेदक गोपाल चौबे ने कहा कि हमें ही अपमानित किया जा रहा है. अगर प्रशासन का रवैया यही रहा तो संवेदक आगे काम करने से पहले सौ बार सोचेंगे. उन्होंने वरीय अधिकारियों से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने और निष्पक्ष जांच की मांग की है.

इस संबंध में भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार ने कहा कि शनिवार को गोदाम रिपेयरिंग से संबंधित 14 ग्रुपों में कुल 4 करोड़ रुपये की निविदा प्रक्रिया होनी थी. लेकिन संवेदकों और थाना प्रभारी के बीच विवाद बढ़ने के कारण फिलहाल प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है. पूरे मामले की जानकारी सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी को दे दी गई है. उन्होंने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp