Dhanbad : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन [ईसीआरकेयू] के साथ मंडल रेल प्रबंधक की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत 4 अगस्त को मंडल सभागार में हुई. रेल प्रशासन पक्ष की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल तथा कर्मचारी पक्ष का नेतृत्व ईसीआरकेयू के केन्द्रीय अध्यक्ष सह धनबाद मंडल पीएनएम प्रभारी डीके पांडेय ने किया. 39 वीं बैठक में कर्मचारी पक्ष को रखते हुए डीके पांडेय ने कहा कि रेल मंडल हर वर्ष माल लदान एवं राजस्व अर्जित करने के क्षेत्र में लगातार वृद्धि कर रहा है. लेकिन, कर्मचारियों को दी जानी वाली सुविधाओं में भारी कटौती की जा रही है. यह चिंताजनक स्थिति है. ईसीआरकेयू प्रतिनिधियों ने मंडल के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग रखी. जिसमें सिगनल व दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों के रात्रि भत्ते, यात्रा भत्ते तथा राष्ट्रीय अवकाश भत्ते की कटौती का भुगतान करने, रनिंग कर्मचारियों के कार्य के लिए निर्धारित किमी का भुगतान करने, मंडल रेल अस्पताल तथा मंडल स्थित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने, हजारीबाग स्थित आरोग्य अस्पताल, वाराणसी के हेरिटेज अस्पताल, रांची के रानी चिल्ड्रेन, रामप्यारी अस्पताल सहित आंख के अस्पताल से रेफरल अनुबंध प्रक्रिया करने की मांग शामिल है. डीआरएम ने सभी मांगों पर विचार करने तथा उसे अमल में लाने की बात कही है. संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी जयप्रकाश सिंह तथा सहयोग सहायक कार्मिक अधिकारी नीरज कुमार ने किया. बैठक में ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय संगठन मंत्री पी के मिश्रा, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा, सी पी पांडेय, वी के डी द्विवेदी, अजीत कुमार, बी बी सिंह, सुनील कुमार सिंह, आर एन चौधरी, नेताजी सुभाष, टी के साहू, ए के दा, बसंत कुमार दुबे, ई एम सिंह, बी के झा, ए के तिवारी, चंदन शुक्ला, ए के पांडेय, सोमेन दत्ता तथा महिला प्रतिनिधि मीना कुंडू उपस्थित थी. यह भी पढ़ें: बीपीएससी">https://lagatar.in/dumka-shubham-got-114th-rank-in-bpsc-exam/">बीपीएससी
परीक्षा में शुभम को 114 वां रैंक [wpse_comments_template]
धनबाद : मंडल रेल प्रबंधक दूर करेंगे रेलवे कर्मचारियों की समस्याएं

Leave a Comment