- बच्चों ने रंगोली, दिया और लैंप प्रतियोगिता से बिखेरी रचनात्मक चमक
Dhanbad : झरिया के डिगवाडीह स्थित न्यू एंजेल्स होम स्कूल में दीपावली के शुभ अवसर पर शनिवार को हर्षोल्लास और उत्साह के साथ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय परिसर दीपों की रोशनी और रंग-बिरंगी सजावट से जगमगा उठा.
बच्चों ने अपनी कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन करते हुए पेपर लैंप, दिया सजावट, दीपावली हाउस डेकोरेशन और रंगोली प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया. रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों ने सामाजिक और समसामयिक विषयों को अपनी कला के माध्यम से जीवंत कर दिया.
किसी ने गर्ल एम्पावरमेंट पर सुंदर संदेश दिया, तो किसी ने ऑपरेशन सिंदूर, डिजिटल इंडिया, अहमदाबाद प्लेन क्रैश और दिवाली थीम पर अपनी सृजनात्मकता दिखाई. बच्चों के प्रयासों और संदेशों ने सभी शिक्षकों और अभिभावकों का दिल जीत लिया.
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक मोहम्मद परवेज अख्तर ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को दीपावली एवं छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि दीपावली केवल दीप जलाने का पर्व नहीं, बल्कि यह हमारे भीतर के अंधकार को मिटाने और भेदभाव, ईर्ष्या एवं नफरत को दूर करने का प्रतीक है.
वहीं प्रधानाचार्य मोहम्मद आफताब आलम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस दीपावली हमें सद्भाव, प्रेम और समानता के दीप जलाने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों की रचनात्मकता और सामाजिक समझ दोनों विकसित होती है.
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमित, संजीव, रोजमा, बिंदु सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों और स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम के अंत में बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और दीपावली की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment