Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन के प्रयासों से सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. अब यहां जटिल सर्जरी भी संभव हो रही है. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने मंगलवार को मरीज के थाय्रोग्लोस्सल सिस्ट का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि 54 वर्षीय मरीज कबीर अंसारी लंबे समय से गले में गांठ की समस्या से परेशान थे. उनका सफल ऑपरेशन किया गया.
उन्होंने बताया कि मरीज ने पहले कई निजी अस्पतालों में परामर्श लिया था लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह सदर अस्पताल पहुंचा. मरीज की जांच के बाद ऑपरेशन की तिथि 14 अक्टूबर तय की गई. ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. बिजया बाला मुर्मू के नेतृत्व में टीम ने मरीज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया. ऑपरेशन में निश्चेतक डॉ. आनंद और ओटी असिस्टेंट मदुसूदन मरांडी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति सामान्य है. उसकी स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है. डॉ. संजीव कुमार ने बताया यह सर्जरी सदर अस्पताल के लिए बड़ी उपलब्धि है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment