Dhanbad: रेलवे अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में मंगलवार को एक हैरान कर देने वाली घटना घटी. मरीज की ड्रेसिंग के दौरान अचानक फॉल्स सीलिंग का हिस्सा गिर गया, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.स्थिति और भी चौंकाने वाली तब हो गई, जब गिरती हुई सीलिंग के साथ एक कुत्ता भी नीचे आ गिरा. हालांकि इस हादसे में मरीज पूरी तरह सुरक्षित रहा, लेकिन एक स्वास्थ्यकर्मी को हल्की चोटें आई हैं. उसे प्राथमिक उपचार दिया गया.
ओटी इंचार्ज आभा कुमारी ने बताया कि कुत्ता संभवतः खिड़की के रास्ते सीलिंग के ऊपर चला गया था. लगातार हो रही बारिश के कारण ओटी की छत से पानी टपक रहा था, जिससे सीलिंग में नमी और रिसाव हो गया था. इसी कारण सीलिंग कमजोर हो गई और अचानक गिर गई.घटना के वक्त ऑपरेशन थिएटर में एक मरीज की ड्रेसिंग की जा रही थी. गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के बाद अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को लेकर भी कई सवाल उठने लगे हैं.