Dhanbad : झरिया के चासनाला स्थित सेल के हापड़ में गुरुवार को हाइवा से दबकर एक चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान जामाडोबा निवासी शंकर वर्मा के रूप में की गई है.हादसे की जानकारी मिलते ही चासनाला क्षेत्र की विभिन्न यूनियनों के नेता घटनास्थल पर पहुंच गए. यूनियन नेताओं ने इस हादसे के लिए सेल मैनेजमेंट व ट्रांसपोर्टर की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा व एक आश्रित को नौकरी देने की मांग की है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के करीब एक घंटा बाद यानी समाचार लिखे जाने तक सेल का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. इससे स्थानीय लोगों व मजदूर संगठनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पाथरडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment