Search

धनबादः डीएसपी ने 16 मस्जिदों के पदाधिकारियों संग की बैठक

Dhanbad : डीएसपी (विधि-व्यवस्था) नौशाद आलम ने धनबाद के बैंक मोड़ थाना परिसर में बुधवार को क्षेत्र की 16 मस्जिदों के सदर, सचिव, इमाम और कमेटी मेंबरों के साथ बैठक की. मौके पर बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार भी थे. बैठक में जुमे की नमाज के दौरान ट्रैफिक नियमों, सड़क सुरक्षा और साइबर अपराध के प्रति समाज को जागरूक करने की अपील की गई. डीएसपी व थानेदार ने कहा कि यदि कोई अपराधी या असामाजिक तत्व दिखाई दे, तो पुलिस को सूचित करें. तुरंत कार्रवाई होगी. सूचना देने वाले का नाम भी गोपनीय रहेगा.

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि मकान, दुकान या गोदाम किराये पर देने से पहले किरायेदार का पुलिस सत्यापन कराना अनिवार्य है. डीएसपी नौशाद आलम ने शिक्षा, अनुशासन और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की अपील की. बैठक में मस्जिद कमेटी के सहयोग से मोहल्ला समिति के गठन का भी निर्णय लिया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp