Dhanbad : धनबाद डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी के नेतृत्व गुरुवार को जिला परिवहन विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न स्कूलों की बसों की सघन जांच की. टीम ने बैंक मोड़ स्थित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, ISL झरिया, किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल सहित अन्य स्कूलों की कुल 30 बसों की जांच की. 21 वाहनों के कागजात अधूरे या अवैध पाए गए. डीटीओ ने बताया कि नियमों के उल्लंघन पर 21 वाहनों से कुल 1,66,400 रुपए का चालान काटा गया.
डीटीओ ने कहा कि यह कार्रवाई मोटर यान अधिनियम की धाराओं के तहत की गई है. स्कूल वाहनों को सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप परखा गया. उन्होंने यह भी कहा कि बिना फिटनेस, बीमा, और वैध परमिट वाले वाहनों पर कार्रवाई जारी रहेगी. बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment