Ranchi: दीपावली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी. फिर छठ पूजा 25 से शुरू हो जाएगी. इसके लिए रांची से बिहार जाने के लिए रांची के बस स्टैंडों में बुकिंग भी शुरू हो गई है. बिरसा मुंडा बस टर्मिनल कांटाटोली में इन दिनों करीब बिहार के लिए हर दिन 20 बसें रोजाना चल रही है.
इसके अलावा करीब दस राज्यों तक रांची से बसों का आना-जाना शुरू हो चुका है. छठ पूजा से एक सप्ताह पहले रांची से बिहार जाने वाली अधिकांश बसों की सीट भर जाती है. यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए रांची में अतिरिक्त दस बसें चलाना पड़ता है.
बिरसा मुंडा बस टर्मिनल के अध्यक्ष मुहम्मद इरफान खान ने बताया कि छठ पूजा के दौरान यात्रियों का भीड़ बढ़ जाती है. बस स्टैंड के मैनेजर अफरोज खान ने बताया कि छठ पूजा में बस का किराया बढ़ जाता है.
बस एजेंटों ने बताया कि बिहार को जोड़ने वाली अब बहुत सारी रांची से ट्रेन शुरू हो गई है. बिहार तक जाने के लिए अधिकांश लोग ट्रेन पर सफर करना पसंद करते हैं. यहां पर ट्रेन से ज्यादा यात्री भाड़ा लगता है.
रांची का बिरसा मुंडा बस टर्मिनल सबसे बड़ा है. इसमें करीब 19 काउंटर बनाये गये हैं. यहां से करीब 350 बसें रोजाना चलती हैं. साथ ही दस राज्यों के लिए भी यहां से बसें चलती हैं. जिसमें छत्तीसगढ़,दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बनारस,आजमगढ़,इलाहाबाद,बंगाल,बिहार, ओडिशा तक चलती है. इन सभी राज्यों में चलने वाली बसों के लिए माइक से उनाउंस किया जाता है और लोगों को बस के बारे निर्देश दिया जाता है.
आईटीआई बस स्टैंड से चलती है बिहार के लिए एक बस
रांची का दूसरा आईटीआई बस स्टैंड दूसरे स्थान पर है. यहां से करीब 200 बसें रोजाना चलती है. इस बस स्टैंड से केवल झारखंड के जिलों लोहरदगा,गुमला,पाकुड़,साहबेगंज समेत अन्य जिलों तक बस चलती है. यहां पर केवल एक कृष्णा रथ ही पटना तक चलती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment