Search

धनबाद : गलतफहमी के कारण पूजा पंडाल व मेला हटाने की बात कही : नगर आयुक्त

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार एक बार फिर बैक फुट पर आ गए, जब उन्होंने हीरापुर पार्क मार्केट काली पूजा समिति से वादा किया कि पूजा में कोई बाधा नहीं होगी. पूजा-अर्चना में हर तरह के सहयोग का भी आश्वासन उन्होंने दिया. शनिवार को नगर निगम की बैठक के बाद नगर आयुक्त ने कहा कि कुछ गलतफहमी के कारण पूजा पंडाल और मेला हटाने की बात कहीं गई थी.

    21 हजार रुपये भी देने की जरूरत नहीं

पार्क में वाहन पार्किंग स्टेंड के संवेदक कौशल किशोर द्वारा दी गई गलत जानकारी के कारण यह सब कुछ हुआ. पूजा समिति के सदस्यों के साथ आधा घंटे तक वार्ता के बाद सारी गड़बड़ियां दूर हो गई हैं.  उन्होंने कहा कि पूजा में किसी तरह की बाधा अब नहीं आएगी. मेले से किसी को नहीं हटाया जाएगा. संवेदक को 21 हजार रुपये भी देने की जरूरत नहीं है. भोग-प्रसाद के लिये जो भी जरूरत होगी, सहयोग करेंगे. भगवान का आशीर्वाद सबको मिलना चाहिए.

   पहले भी बयान देकर पलट चुके हैं नगर आयुक्त

नगर निगम ने हीरापुर चिल्ड्रेन पार्क को फ़िलहाल वाहन पार्किंग स्टैंड बना दिया है. एक साल के लिये पार्किंग शुल्क लेने की जिम्मेवारी वार्ड 21 की पूर्व पार्षद अंदिला देवी के पति कौशल किशोर को मिली है. शक्रवार को नगर आयुक्त मार्केट का निरीक्षण करते हुए पार्क पहुंचे थे, जहां संवेदक ने पूजा समिति के सदस्यों पर तय राशि 21 हजार रुपये नहीं देने तथा पार्किंग स्थल पर मेला लगाने का आरोप लगाया था. इसके बाद नगर आयुक्त भड़क गए थे और पूजा पंडाल हटाने की बात कही थी. ज्ञात हो दुर्गा पूजा में भी नगर आयुक्त ने जलाशयों में मूर्ति विसर्जन नहीं करने का फरमान जारी किया था. बाद में बयान से पलट गए थे. इसके पहले भी वह कई राजनितिक दलों पर टिप्पणी कर चुके हैं और बाद में माफ़ी भी मांगी है.

 पहले ही ली गई थी अनुमति : कोषाध्यक्ष विकास सिंह

पूजा कमेटी के कोषाध्यक्ष विकास सिंह चौधरी ने बताया कि यहां पिछले 43 वर्षों से पंडाल बनाकर पूजा की जा रही है. पूजा के दौरान मेला भी लगता है. उन्‍होंने बताया कि एसडीओ, नगर निगम, बिजली विभाग, अग्निशमन विभाग से अनुमति पहले ही ले ली गई है. लिखित दस्तावेज भी उपलब्ध है. नगर आयुक्त के साथ आज सकारात्मक बातचीत हुई. उन्होंने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है. सभी तरह की रोक भी हटा ली गई है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-scientist-and-officials-of-cypher-ran-in-fit-india-freedom-run/">धनबाद:

 फिट इंडिया फ्रीडम रन में दौड़े सिंफर के वैज्ञानिक व अधिकारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp