Search

धनबादः सरायढेला में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने तोड़ा कार का शीशा, बच्चे को लगी चोट

Dhanbad : धनबाद शहर के सरायढेला इलाके में शुक्रवार देर रात वाहन जांच के दौरान पुलिसकर्मी पर दुर्व्यवहार का गंभीर आरोप लगा है. सुगियाडीह निवासी विशाल महतो ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक जवान ने उनकी कार का शीशा तोड़ दिया, जिससे कार में बैठे बच्चे को चोट लग गई. विशाल महतो ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ हीरापुर से मेला देखकर घर लौट रहे थे. सरायढेला में पुलिस  वाहन जांच अभियान चला रही थी. पुलिस में उनकी कार को रोक दी.


 विशाल का कहना है कि उन्होंने पुलिसकर्मी को सभी कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने की बात कही. बावजूद इसके एक जवान ने डंडे से कार के आगे वाले शीशे पर वार कर दिया.इससे शीशा टूट गया और अंदर बैठे बच्चे के हाथ में चोट लग गई. परिवार का आरोप है कि पुलिस का जवान नशे की हालत में था और उसने उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया. मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी चुप रहे. किसी ने उनकी मदद नहीं की. विशाल ने बताया कि जब वह शिकायत करने सरायढेला थाना पहुंचे, तो थाना प्रभारी ने भी उनकी बात सुनने से इनकार कर दिया. इस घटना के बाद से उनका परिवार दहशत में है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp