Baghmara : महुदा थाना प्रभारी हीरा लाल तिर्की ने पुलिस बल के साथ महुदा बाजार में धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग में सड़क पर सब्जी. फल और ठेला कपड़ा वाली दुकानों को दूर हटवाया. इस दौरान सड़क का अतिक्रमण करने वालों में खलबली मच गई और उन्होंने अपनी दुकान समेटना शुरू कर दिया. महुदा थाना प्रभारी ने लोगो से कहा कि सड़क में अगर जगह नहीं रहेगी तो बड़े बड़े वाहनों के साथ दुर्घटना हो सकती है. इसीलिए सड़क छोड़कर दुकान लगाएं, ताकि वाहन चलाने में कठिनाई न हो. आज सभी से निवेदन कर रहे हैं,अगले दिन इस तरह से सड़क को घेर कर दुकान लगाएंगे तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mercury-will-rise-but-cold-in-the-evening/">धनबाद
: पारा चढ़ेगा पर शाम में ठंड [wpse_comments_template]
धनबाद: बाघमारा के महुदा बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान

Leave a Comment