Search

धनबादः टाटा स्टील झरिया डिवीजन में एथिक्स माह, हुए कई कार्यक्रम

Dhanbad : टाटा स्टील झरिया डिवीजन में जुलाई को "एथिक्स माह" के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान कार्यस्थल पर नैतिक मूल्यों, यौन उत्पीड़न निवारण (POSH) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित जागरूकता सत्रों की श्रृंखला आयोजित की गई. कार्यक्रम की शुरुआत नैतिक आचरण की शपथ के साथ हुई. जिसमें कार्यस्थल पर ईमानदारी व पारदर्शिता अपनाने की प्रतिबद्धता जताई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्लानिंग एंड एथिक्स को-ऑर्डिनेटर जामाडोबा ग्रुप के हेड कौशिक गायेन ने की.

उन्होंने एथिक्स माह की थीम संहिता व प्रतिबद्धता पर विचार रखे. सिक्योरिटी हेड वेस्ट बोकारो व झरिया अखिलेश कुमार ने महिला कर्मचारियों सहित 100 से अधिक सुरक्षा कर्मियों के साथ सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट मैनेजर HRBP रॉ मटेरियल्स कुमारी श्वेता ने किया. प्रतिभागियों ने इन सत्रों को बेहद उपयोगी और जागरूकता बढ़ाने वाला बताया. एथिक्स माह के तहत टाटा मेन हॉस्पिटल जामाडोबा व जामाडोबा कोल प्रिपरेशन प्लांट (JCCP) में भी जागरूकता सत्र आयोजित किए गए. इसमें प्रतियोगिताएं, अवेयरनेस सत्र, लाइन वॉक आदि आयोजित किए गये.

Follow us on WhatsApp