Search

झारखंड के गांवों को लेकर दिल्ली में मीटिंग, केंद्र-राज्य मिलकर करेंगे विकास का काम

Ranchi: नई दिल्ली में आज एक अहम बैठक हुई, जिसमें झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने हिस्सा लिया. उनके साथ भारत सरकार के ग्रामीण विकास सचिव शैलेश कुमार सिंह और झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास सचिव के. श्रीनिवासन भी मौजूद थे. बैठक में कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा हुई, खासकर झारखंड के गांवों को कैसे तेजी से विकसित किया जाए, इस पर फोकस रहा.

 

बैठक की बड़ी बातें कुछ इस तरह रहीं

  • लंबित राशि पर बात – केंद्र सरकार से कहा गया कि झारखंड के लिए जो पैसे बाकी हैं, उन्हें जल्द से जल्द जारी किया जाए ताकि गांवों की योजनाएं रुकें नहीं.
  • योजनाओं का असर जमीन पर दिखे – तय हुआ कि ग्रामीण योजनाओं को और आसान और तेजी से लागू किया जाएगा, ताकि गांव के लोग सीधे फायदा उठा सकें.
  • रोजगार बढ़ाने पर जोर – गांवों में लोगों को रोजगार कैसे मिले, इस पर रणनीति बनाई गई. खासतौर पर गरीब और जरूरतमंद परिवारों को काम देने की योजना बनाई जा रही है.
  • राज्य-केंद्र की साझेदारी मजबूत होगी – यह भी तय हुआ कि झारखंड सरकार और केंद्र मिलकर काम करेंगे ताकि विकास योजनाओं में कोई रुकावट न आए. 

दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य के हर गांव और हर परिवार तक विकास की रोशनी पहुंचे. सरकार की कोशिश है कि कोई भी इलाका पीछे न छूटे और हर ग्रामीण को योजनाओं का सीधा फायदा मिले.

Follow us on WhatsApp