Search

रामगढ़ः डीएवी बरकाकाना में क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

Ramgarh : डीएवी पब्लिक स्कूल, बरकाकाना में दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ. बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल बरका सयाल क्षेत्र के महाप्रबंधक अजय सिंह उपस्थित रहे. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से न केवल शारीर सुदृढ़ रहता है, बल्कि अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व जैसे गुणों का भी विकास होता है. डीएवी संस्थान का यह प्रयास सराहनीय है. समारोह में विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र दिए गए.

समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा माजिद ने की. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी बच्चों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया है. यह आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के बॉक्सिंग, जूडो, बैडमिंटन, योगा, क्रिकेट जैसे खेलों का आयोजन हुआ, जिसमें डीएवी जोन के 10 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp