Search

धनबादः पेयजल योजनाओं में रेस्टोरेशन सर्टिफिकेट के बाद ही संवेदकों को भुगतान- डीसी

Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1 व 2 की योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में सिंगल विलेज स्कीम, मल्टी विलेज स्कीम, फंक्शनल हाउस टैप कनेक्शन (FHTC), रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम सहित सभी पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सड़क से पाइपलाइन की निर्धारित दूरी, जमीन में पाइपलाइन की गहराई, तथा काम पूरा होने के बाद समतलीकरण व मिट्टी भराई के प्रमाण स्वरूप रेस्टोरेशन सर्टिफिकेट प्रस्तुत किए बिना किसी भी संवेदक को भुगतान नहीं किया जाएगा. सभी संवेदकों को निविदा शर्तों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है. पाइपलाइन बिछाने के दौरान हर 100 मीटर पर जियो टैग फोटो लें.

 उन्होंने कहा कि पेयजल योजनाओं में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए कनीय व सहायक अभियंता, पथ निर्माण विभाग व संबंधित संवेदक संयुक्त रूप से साइट विजिट करें और तत्काल समाधान सुनिश्चित करें. साथ ही ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस के तहत योजनाओं में उत्पन्न किसी भी खराबी को 72 घंटे के भीतर ठीक करना संवेदकों की जिम्मेदारी है. उन्होंने कार्य में लापरवाही व योजनाओं में अनावश्यक देरी को गंभीरता से लेते हुए कुछ संवेदकों को ब्लैकलिस्ट करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

बैठक में पीएचईडी 1 के तहत जल जीवन मिशन की 92 सिंगल विलेज स्कीम, निरसा-गोविंदपुर उत्तर व दक्षिण की योजनाएं, और 19 विलंबित योजनाओं की समीक्षा हुई. वहीं पीएचईडी 2 में जल जीवन मिशन की 2 मल्टी विलेज स्कीम, डीएमएफटी की 5, स्टेट प्लान की 3 मल्टी विलेज स्कीम, 190 सिंगल विलेज स्कीम व 672 क्लस्टर योजनाओं पर चर्चा हुई. बैठक में पीएचईडी 1 के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार, पीएचईडी 2 के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार मंडल, पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता मिथलेश प्रसाद, कनीय अभियंता डीएन महतो सहित अन्य कनीय व सहायक अभियंता व योजना से जुड़े संवेदक उपस्थित रहे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp