कहा- 3 साल से जेब से कर रहे खर्च, अब चौथी बार संभव नहीं
Dhanbad : धनबाद प्रखंड के मुखियाओं ने मंगलवार को डीसी आदित्य रंजन को ज्ञापन सौंप कर वर्ष 2022, 2023 और 2024 में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हुए निजी खर्च का भुगतान जल्द कराने की मांग की है. मुखियाओं ने कहा कि तीन वर्षों से लगातार इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने स्तर से खर्च वहन किया है. लेकिन अब तक एक रुपये का भुगतान नहीं हुआ है. कहा कि बीडीओ के निर्देश पर पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में टेंट, शामियाना, सजावट, एलईडी डिस्प्ले, प्रचार-प्रसार और अन्य व्यवस्थाओं का खर्च उन्होंने स्वयं उठाया था. ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके और पंचायत के हर वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.
उन्होंने बताया कि सभी संबंधित बिल और वाउचर पहले ही प्रखंड कार्यालय में जमा करा दिए गए हैं. फिर भी भुगतान की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई है. मुखिया मनोज कुमार ने कहा कि वर्ष 2022 में जब सरकार आपके द्वार अभियान शुरू हुआ था तभी से मुखियाओं ने कार्यक्रमों में अपनी जेब से पैसे खर्च किए. हर साल भरोसा दिया गया कि भुगतान जल्द कर दिया जाएगा, लेकिन 2024 तक एक भी रुपया नहीं मिला है. अब 2025 के लिए फिर से कार्यक्रम कराने का निर्देश मिला है, जबकि तीन बार का खर्च पहले से बकाया है. इस स्थिति में चौथी बार अपने पैसे से कार्यक्रम कराना संभव नहीं है.
उन्होंने कहा कि अगर जल्द भुगतान नहीं किया गया तो वे आगामी कार्यक्रमों में भाग लेने पर पुनर्विचार करेंगे. इधर, डीसी आदित्य रंजन ने मुखियाओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीडीसी को तत्काल फाइलों की जांच कर लंबित भुगतान की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था में मुखियाओं की भूमिका अहम है.सरकार आपके द्वार जैसे जनहितकारी अभियानों में वित्तीय बाधा नहीं आने दी जाएगी. सभी लंबित मामलों का शीघ्र समाधान किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment