Nirsa : निरसा (Nirsa) झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा कौशल विकास योजना के तहत संचालित कल्याण गुरु कुल मैथन में बुधवार 12 अक्टूबर को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की मुख्य अतिथि धनबाद की डीडब्ल्यूओ इंदु रानी ने हरी झंडी दिखाकर 43 छात्रों की टोली को विदा किया. समारोह में कल्याण गुरु कुल से प्रशिक्षित हुए 43 छात्रों को चेन्नई के श्रीमुखा प्रीशन प्रोडक्ट्स नामक कंपनी में नियोजन मिंलेगा. गुरुकुल के प्राचार्य मुकेश कुमार ने बताया कि अभी तक 450 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षण देकर नियोजित किया जा चुका है. डीडब्ल्यूओ इंदु रानी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर राहुल कुमार, रुबाम आलम, नितिनचंद्र दे आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें:धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-resident-doctors-did-not-get-salary-for-three-months-warned-of-strike/">धनबाद
: रेजिडेंट डॉक्टरों को तीन माह से नहीं मिला वेतन, दी हड़ताल की चेतावनी [wpse_comments_template]
धनबाद : कल्याण गुरुकुल में प्रशिक्षित छात्रों को दी गई विदाई

Leave a Comment