Search

धनबाद : वरीय अधिकारियों में कोरोना का ख़ौफ़, घर में दुबके

mithilesh kumar  Dhanbad: जिले में कोरोना का सबसे ज्यादा डर अधिकारियों में है. संक्रमण की रफ्तार देख उपायुक्त, डीआरएम, बीसीसीएल सीएमडी एसडीओ, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, एडीआरएम, सीनियर डीईएन ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. इन अधिकारियों की जानकारी भी अब तक सार्वजनिक नहीं हो पाई है कि ये कोरोना पॉजेटिव हैं  या नेगेटिव? इन विभाग के कर्मी सिर्फ कह रहे हैं  कि साहब अभी घर से ही काम कर रहे हैं . दिशा-निर्देश से लेकर मीटिंग तक सब ऑनलाइन ही हो रहा है. हमलोगों के पास जो भी आदेश आता है, उसे पूरा करते हैं .

4 जनवरी से उपायुक्त कार्यालय नहीं आ रहे 

4 जनवरी 2022 को समाहरणालय में कोरोना जांच के लिए  65 अधिकारियों व कर्मियों का सैंपल लेने के बाद से उपायुक्त कार्यालय नहीं आ रहे हैं . वे अपने आवासीय कार्यालय से ही कामकाज संभाल रहे है. उनके कार्यालय नहीं पहुँचने से कामकाज पर असर पड़ रहा है. शुक्रवार को भी कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा. कुछ फ़रियादी भी निराश होकर कैंपस से बाहर निकलते नजर आये.

डीआरएम कार्यलय में अधिकारियों का टोटा

शुक्रवार को डीआरएम कार्यालय में आम आदमी के प्रवेश पर रोक नहीं थी . कई लोगों के चेहरे से मास्क गायब दिखा. आम दिनों की की तरह भीड़ -भाड़ नहीं लोपग थी . डीआरएम से लेकर अधिकतर वरीय अधिकारी भी कार्यालय से गायब थे . इनके बारे में कोई भी, कुछ भी कहने से परहेज कर रहा था. कितने अधिकारी कोरोना पॉजेटिव हैं , किस अस्पताल में इलाज चल रहा है या अपने आवास में इलाज करा रहे हैं , यह जानकारी किसी को नहीं  है. कर्मचारियों का कहना था कि काम बंद नहीं है, सब काम हो रहा है. ऑनलाइन दिशा - निर्देश मिलता रहता है. ज्ञात हो कि 4 जनवरी को डीआरएम और बीसीसीएल में 161 अधिकारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आने की सूचना सामने आई थी. इसके बाद से ही अधिकारी कार्यालय से गायब चल रहे हैं . कोरोना जांच की हमारे पास सिर्फ सरकारी रिपोर्ट है. आप जिन वरीय पदाधिकारियों की बात कर रहे है, वे प्राइवेट लैब से जांच कराते हैं . इसलिए मैं नहीं बता सकता कि जिले में कितने पदाधिकारी कोरोना पॉजेटिव हैं  और उनका कहां इलाज चल रहा है- राज कुमार सिंह, मेडिकल नोडल पदाधिकारी यह भी पढें : सीएम">https://lagatar.in/cm-soren-furious-ten-bjp-workers-arrested-slogans-of-jai-shri-ram-were-raised-by-minority/">सीएम

सोरेन आगबबूला,      

[wpse_comments_template]

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp