Dhanbad : धनबाद के बरवाअड्डा कृषि बाजार समिति स्थित फल मंडी के समीप शनिवार को कचरे के ढेर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं. इससे आसपास के क्षेत्र और बाजार समिति में अफरा-तफरी मच गई. आग की तीव्रता को देखते हुए बाजार समिति के भी इसकी चपेट में आने की आशंका बढ़ गई. सूचना मिलते ही फ्रायर ब्रिगेड की टीम दमकल के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. समय रहते आग बुझा दी गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर आग लगी उसके ठीक सामने तेल के कई गोदाम हैं. यदि आग फैलती तो स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी. व्यापारियों के अनुसार, फलमंडी क्षेत्र में कचरा प्रबंधन की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण हर साल इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं. कुछ दुकानदारों का आरोप है कि बाजार समिति में कार्यरत मोटिया मजदूरों की लापरवाही से आग लगती है. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. व्यापारियों ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए स्थायी समाधान व निगरानी की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment