Search

चाईबासा :  भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता 70 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

Chaibasa  : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) जमशेदपुर की टीम ने शनिवार को चाईबासा में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने भवन निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरविंद कुमार सिंह को 70 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी पुराने उपायुक्त कार्यालय परिसर से की गई है.

 

बकाया भुगतान के लिए की थी 2.5% कमीशन की मांग

अरविंद कुमार ने एक भवन निर्माण कार्य के बकाया भुगतान के लिए ठेकेदार से घूस की मांग की थी. जानकारी के अनुसार,  55 लाख की लागत से एक भवन निर्माण कार्य किया गया था. ठेकेदार को 29 लाख का भुगतान किया जा चुका था. शेष बिल के भुगतान को क्लियर करने के लिए एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने ठेकेदार से 2.5 प्रतिशत कमीशन यानी 70 हजार की मांग की थी.

 

ठेकेदार की शिकायत पर एसीबी ने बिछाया जाल

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर द्वारा लगातार घूस की मांग किए जाने से परेशान होकर ठेकेदार रितेश चिरानिया ने एसीबी जमशेदपुर में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत की गंभीरता और सत्यता की जांच करने के बाद एसीबी की टीम ने त्वरित कार्रवाई का निर्णय लिया और एक जाल बिछाया.

 

तय योजना के अनुसार, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरविंद कुमार सिंह ने जैसे ही  ठेकेदार से 70 हजार की रिश्वत ली, एसीबी की टीम ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरविंद कुमार सिंह को आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई के लिए एसीब जमशेदपुर ले जाया गया है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp