Search

एनीमिया उन्मूलन के लिए रांची में स्वास्थ्य विभाग का व्यापक अभियान

Ranchi: एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत रांची जिला में 15-21 दिसंबर तक एनीमिया मुक्त झारखंड सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. यह अभियान जिले के सभी प्रखंडों में एनीमिया की रोकथाम, स्क्रीनिंग, प्रबंधन और जन जागरूकता के उद्देश्य से चलाया जाएगा.

 

एनीमिया की व्यापकता को ध्यान में रखते हुए इस सप्ताह के दौरान एनीमिया की जांच, उपचार, आयरन फोलिक एसिड की पूरकता, हीमोग्लोबिन जांच और AMB T4 मोबाइल आधारित एप्लीकेशन के माध्यम से चिन्हित लाभार्थियों को दी जा रही सेवाओं की ट्रैकिंग की जाएगी. इसके साथ ही एनीमिया से जुड़े गैर पोषण कारणों को भी संबोधित करने के प्रयास किए जाएंगे.

 

इस संबंध में सिविल सर्जन रांची डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि झारखंड में एनीमिया यानी खून की कमी एक गंभीर समस्या है, जो विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों में अधिक पाई जाती है. अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं और बच्चों को एनीमिया से बचाव की दवाएं उपलब्ध कराएगी. गर्भवती महिलाओं को आयरन, फोलिक एसिड की गोलियां दी जाएंगी ताकि मातृ और शिशु स्वास्थ्य में सुधार हो सके.

 

जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि 6 माह से 5 वर्ष तक की बच्चियों की स्वास्थ्य केंद्रों, स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में जांच की जाएगी. जांच के बाद उन्हें खून बढ़ाने की दवा दी जाएगी, जिससे एनीमिया को समाप्त करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से जिले में एनीमिया के खिलाफ प्रभावी जन जागरूकता भी सुनिश्चित की जाएगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp