Search

रांची में होटल संचालकों को उड़ान रद्द या लेट होने पर किराया नहीं बढ़ाने की हिदायत

Ranchi : सर्दियों में कोहरा और खराब मौसम के कारण रांची एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कई उड़ानें रद्द या देर से चल रही हैं. ऐसी स्थिति में यात्रियों को होटल में रुकना पड़ता है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन, रांची ने होटल, लॉज और गेस्ट हाउस संचालकों के लिए साफ निर्देश जारी किए हैं.

 

जिला प्रशासन ने कहा है कि उड़ान रद्द या विलंब होने की स्थिति में होटल किराए में किसी तरह की मनमानी बढ़ोतरी नहीं की जाए. यात्रियों से पहले से तय और सामान्य दर पर ही कमरों का किराया लिया जाए.

 

प्रशासन ने यह भी निर्देश दिया है कि होटल संचालक यात्रियों के साथ सहयोगात्मक और मानवीय व्यवहार करें तथा किसी भी तरह का अतिरिक्त या छिपा हुआ शुल्क न वसूला जाए.

 

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अनुसार दिसंबर और जनवरी में घने कोहरे के कारण खासकर उत्तर भारत की उड़ानों में बार-बार परेशानी होती है. इस दौरान कुछ जगहों पर किराया बढ़ाने की शिकायतें मिली थीं, जिसे जिला प्रशासन ने गलत और अस्वीकार्य बताया है.

 

जिला प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि निर्देशों का उल्लंघन करने वाले होटल संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने सभी होटल संचालकों से अपील की है कि वे मुश्किल समय में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सबसे ऊपर रखें और प्रशासन का पूरा सहयोग करें.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp