Ramgarh : रामगढ़ जिले के हेसालौंग चौक में अहले सुबह लगभग साढ़े चार बजे एक हाईवा अनियंत्रित होकर घर में घुस गई. इस हादसे में घर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. लेकिन गनीमत रही कि किसी तरह की जान माल की हानि नहीं हुई.
स्थानीय लोगों के अनुसार, घर हेसालौंग निवासी रूपलाल साव का है. उन्होंने सामने के दुकानों को भाड़े पर दिया था. इस दुर्घटना में किसी तरह का जान माल का नुक्सान नहीं हुआ. लेकिन चालक वाहन में फंस गया था. कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि खराब सड़क और भारी मालवाहक वाहन के तेज रफ्तार में चलने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने परिवहन विभाग से तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही सड़क को सही तरीके से बनवाने की अपील की.
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी नया मोड़ गिद्दी हिरक रोड में दो हाईवा की आपस में टक्कर हो गई थी. टकराने के बाद दोनों हाईवा में आग लग गई थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment